घोसी. आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को घोसी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षकों ने कई मतदान केंद्रों पर घूम-घूम कर जायजा लिया. विधानसभा चुनाव पर्यवेक्षक के साथ घोसी विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सरिता कुमारी, अंचल अधिकारी सुधीर तिवारी एवं थानाध्यक्ष शैलेश कुमार समेत कई पदाधिकारी शामिल थे. सीओ ने बताया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र मध्य विद्यालय गोलकपुर, पंचायत भवन देहुनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरामसराय व आदर्श मध्य विद्यालय घोसी मतदान केंद्र का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

