जहानाबाद नगर. बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में जिले के तीनों विधानसभा में चुनाव होना है. इसके लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी थी. जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय में तीनों विधानसभा क्षेत्र का नामांकन होना है. नामांकन के पहले तथा दूसरे दिन जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से कोई भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया गया था. हलाकि नामांकन के तीसरे दिन जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी ने नामांकन किया. नामांकण करने वाले प्रत्याशी किसान संघर्ष समिति के सिद्धनाथ कुमार हैं. किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे सिद्धनाथ कुमार पर विश्वास जताया है. पार्टी को विश्वास है कि जहानाबाद क्षेत्र के किसान मजदूर एकजुट होकर किसान मजदूर की हमेशा से संघर्ष करने वाले नेता पर विश्वास करेंगे और पार्टी को अच्छे मत मिलेंगे. बता दें कि किसानों, मजदूरों की बात करने वाला किसान संगठन इस बार अपने प्रत्याशी उतार कर समाज को समझने का प्रयास करेगा और आम लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेगा. नमांकन के समय संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. संगठन अध्यक्ष मन्जय कुमार, सचिव शयामदेव प्रसाद यादव, सरजू प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष वाल्मिक राय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. इधर, घोसी तथा मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के तीसरे दिन भी खाता नहीं खुला. कोई भी प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचा. आरओ के साथ जिले के अधिकारी पूरे दिन नामांकन करने आने वाले प्रत्याशियों के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन निर्धारित समय तक एक भी प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचे. नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. बताया जाता है कि किसी भी राजनीतिक दल अथवा गठबंधन द्वारा अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है. यही कारण है कि नामांकन के लिए किसी भी दल अथवा गठबंधन के प्रत्याशी नहीं पहुंच रहे हैं. हालांकि कई प्रत्याशियों द्वारा एनआर कटवाया गया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को घोसी विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले के प्रत्याशी रामबली यादव के अलावे जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हम नेता रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

