अरवल. सदर अस्पताल में अब रात में भी सिजेरियन ऑपरेशन हो रहा है. सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने बताया कि हर दिन रात में सदर अस्पताल का निरीक्षण कर रहे है. रात्रि कालीन में जो डॉ अनुपस्थित रह रहे है उनका अटेंडेंस कट रहा है. उन्होंने बताया कि अबतक सदर अस्पताल के आपातकालीन और लेबर रूम में डियूटी के दौरान गायब रहने वाले पांच चिकित्सकों और तीन जीएनएम का अटेंडेंस कट गया है. सभी के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण किया गया है. उन्होंने बताया कि 30 जुलाई के निरिक्षण में लेबर रूम में स्टॉफ नर्स उपस्थित पाए गए. वही आपातकालीन डियूटी से चिकित्स्क दीपक कुमार दिनकर अनुपस्थित पाए गए. 31 जुलाई के निरिक्षण में लेबर रूम में सभी स्टॉफ उपस्थित पाए गए आपातकालीन कक्ष में डॉ आरिफ इकबाल अनुपस्थित पाए गए. 1 अगस्त के निरिक्षण में लेबर रूम में चिकिस्ता पदाधिकारी और स्टॉफ नर्स उपस्थित पाए गए वही आपातकालीन कक्ष में डियूटी पर लगाए गए वहींकिस्क डॉ मो बेलाल अनुपस्थित पाए गए. 5 अगस्त के निरिक्षण में लेबर रूम से डॉ विनीता चंदन अनुपस्थित पायी गयी वही जीएनएम चन्द्रमणी कुमारी, सिंह अनुपम कुमारी और ममता कुमारी अनुपस्थित पायी गयी आपातकालीन कक्ष से डॉ नदीम अख्तर गायब पाए गए. सिविल सर्जन ने बताया कि आपातकालीन कक्ष में 2 चिकित्स्कों का डियूटी रहता है जिसमें चिकित्स्कों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. सभी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि काम नहीं तो वेतन नहीं. और यह लापरवाही बर्दास्त नहीं किया जायेगा. सभी से स्पष्टीकरण भी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

