अरवल. शुक्रवार को होने वाली मतगणना के पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फतेहपुर संडा उच्च विद्यालय परिसर स्थित मतगणना केंद्र पर सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को विस्तृत ब्रीफिंग दी गयी. इस ब्रीफिंग का मुख्य उद्देश्य मतगणना दिवस पर निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, निष्पक्षता और संवेदनशीलता सुनिश्चित करना था, ताकि प्रत्येक अधिकारी और कर्मी अपने दायित्वों का पालन पूरी निष्ठा और अनुशासन के साथ कर सके. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी और कर्मी अपनी भूमिका गंभीरता से निभाएं और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें. सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर समय से उपस्थित रहने, मतगणना टेबल, ईवीएम, वीवीपैट और रिकॉर्डिंग उपकरणों के प्रति अत्यधिक सावधानी बरतने और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मतगणना परिसर में प्रवेश न देने के निर्देश दिये गये. ब्रीफिंग में यह भी बताया गया कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी समस्या या शंका उत्पन्न होने पर तुरंत वरिष्ठ पदाधिकारी को सूचित किया जाये. मीडिया प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में प्रक्रिया का पालन निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित किया जायेगा. एसपी मनीष कुमार ने मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था के तीन स्तरों का विवरण दिया. पहले घेरा में स्ट्रांग रूम और मतगणना हॉल के अंदर सशस्त्र बलों की तैनाती शामिल है. दूसरे घेरा में परिसर के मुख्य द्वार और आसपास के क्षेत्रों में जिला पुलिस बल की निगरानी. तीसरे घेरा में बाहरी परिधि पर प्रवेश नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग का समावेश है. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क रहते हुए समन्वित कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि मतगणना शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके. ब्रीफिंग कार्यक्रम में निर्वाची पदाधिकारी अरवल विधानसभा क्षेत्र संजीव कुमार, कुर्धा विधानसभा क्षेत्र रतन परवेज, उपविकास आयुक्त शैलेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी उपस्थित रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने कहा कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे संवेदनशील और निर्णायक चरण है और इस दिन की पारदर्शिता, निष्पक्षता और दक्षता ही लोकतंत्र में जनता के विश्वास को मजबूत करती है. अभिलाषा शर्मा ने आगे कहा कि अरवल जिला प्रशासन का लक्ष्य केवल शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि प्रत्येक चरण निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न हो. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र सतर्क, समन्वित और प्रतिबद्ध है. लोकतंत्र के इस निर्णायक क्षण में पारदर्शिता, अनुशासन और निष्पक्षता हमारी प्राथमिकता है. इस प्रकार अरवल जिले में मतगणना के सफल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष आयोजन के लिए प्रशासन और पुलिस द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर दी गयी हैं, और प्रत्येक पदाधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और अनुशासन के साथ सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

