Jehanabad Election News : जहानाबाद सदर. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महागठबंधन के लोग बिहार की जनता से मिले संदेश को समझ चुके हैं, इसलिए अब वोट चोरी का बहाना बना रहे हैं. वे घोसी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोडसर खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी ऋतुराज कुमार के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार विकास को नयी दिशा दे रही है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के शासनकाल में गरीबों को कुछ नहीं मिला, जबकि मोदी-नीतीश की जोड़ी ने गरीबों को पक्का मकान, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को रोजगार के लिए 10 हजार रुपये और वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है. किसानों को अब 9000 रुपये तक की सहायता मिल रही है. चौहान ने कहा कि जनता एनडीए प्रत्याशी ऋतुराज कुमार को भारी मतों से जीत दिलाएं. सभा में सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि विकास की रफ्तार बनाये रखने के लिए एनडीए प्रत्याशी को जिताना आवश्यक है. वहीं जदयू नेता और पूर्व सांसद ने कहा कि लालू राज में बिहार में जंगलराज था, महिलाओं की सुरक्षा खतरे में थी, लेकिन अब राज्य में शांति और विकास का माहौल है. सभा के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने भीड़ में जाकर जनता से हाथ जोड़कर समर्थन मांगा, जिससे सभा स्थल पर उत्साह का माहौल बन गया. कार्यक्रम में जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद केसरी की अध्यक्षता में रविंद्र राय, धीरज कुमार, दिलीप कुशवाहा, अजय सिंह, राजीव नयन और कृष्ण कुमार समेत कई नेताओं ने संबोधित किया. चुनावी सभा के पास बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर नहीं उतरा, जिससे प्रशासनिक हलचल मच गयी, लेकिन स्थिति नियंत्रण में रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

