जहानाबाद. चेन्नई से छुट्टी में घर आये एक प्रवासी मजदूर की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना कल्पा थाना क्षेत्र के कल्पा खुर्द गांव की है. मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है, जो चेन्नई में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वह बीते 10-15 दिनों से छुट्टी में गांव आया हुआ था. बुधवार को दीपक गांव के ही तालाब के पास टहलने गया था. इस दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर पड़ा. उसे तैरना नहीं आता था. देखते-ही-देखते वह गहरे पानी में चला गया. तालाब किनारे बैठी उसकी वृद्ध मां ने जब बेटे को डूबते देखा, तो चीख-पुकार मचा दी. आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तालाब में कूद कर दीपक को बाहर निकाला. उस समय तक उसने काफी पानी पी लिया था और उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी. आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण उसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. जैसे ही परिजनों को दीपक की मौत की खबर मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मां की चीत्कार और अन्य परिजनों का विलाप देखकर हर किसी की आंखें नम हो गयीं. गांव में शोक का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

