जहानाबाद नगर.
डीएम के सभा कक्ष में स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर, कृषि यंत्र बैंक व कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए जिलास्तरीय कार्यपालक समिति की बैठक संपन्न हुई. डीएम सह अध्यक्ष जिला स्तरीय कार्यकारणी समिति द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी सह सदस्य सचिव से एसएमएएम योजना के बारे में उपस्थित सभी सदस्यों को बैठक के उद्देश्य से अवगत कराया गया. निदेशानुसार जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा कृषि निदेशक द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में जिलास्तरीय कार्यपालक समिति के समक्ष स्पेशल कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्वीकृति के लिए कार्यावली से बिन्दुवार अवगत कराया गया. एसएमएएम योजना अंतर्गत जिले को दो घटकों की स्थापना के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है. कस्टम हायरिंग सेंटर इस घटक संख्या अंतर्गत चार (सामान्य वर्ग) कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, 31 अक्टूबर तक ओएफएमएएस सॉफ्टवेयर पर निर्धारित सभी स्तरों से सत्यापन के बाद कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिला स्तरीय कार्यपालक समिति के द्वारा कुल 26 आवेदन को योग्य पाया गया. स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर इस घटक संख्या अंतर्गत कुल दो (सामान्य वर्ग) स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. स्पेशल कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना के लिए ओएफएमएएस सॉफ्टवेयर पर आवेदन प्राप्त करने के बाद निर्धारित सभी स्तरों से सत्यानोपरान्त 11 आवेदन प्राप्त हुए हैं. कृषि यंत्र बैंक. इस घटक संख्या अंतर्गत कुल एक (सामान्य वर्ग) कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. राज्य स्तर से प्राप्त निदेश के आलोक में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना के लिए गांव का चयन कर उपलब्ध सूची के अनुसार ओएफएमएएस सॉफ्टवेयर पर निर्धारित सभी स्तरों से सत्यापन के बाद 01 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

