जहानाबाद नगर.
जिले के एमडीएम कर्मचारी संघ द्वारा मंगलवार को जिला कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यों का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. संघ से जुड़े कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए.
कर्मी 30 अगस्त तक कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. जबकि एक सितंबर को सभी कर्मी निदेशालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे. उसके बाद 2 सितंबर से गर्दानीबाग पटना में अपनी मांग पूरी होने तक धरना प्रदर्शन करेंगे. संघ के नेताओं ने बताया कि वे विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसकी जानकारी उनके द्वारा विभाग को दे दी गई है. उनका आंदोलन मंगलवार से आरंभ हो गया है. विरोध प्रदर्शन में शामिल कर्मियों ने अपनी मांगे से संबंधित नारे लगाए. हड़ताल पर जाने वाले कर्मियों में जिला एवं प्रखंडस्तरीय साधन सेवी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, लेखापाल आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

