रतनी. मेदनीचक गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर शव फसरी से लटका दिया गया. घटना के समय आरोपी शव को जलाने के लिए ले जा रहे थे, तभी मृतका के मायके के लोग वहां पहुंचे, जिससे आरोपी मौके से फरार हो गये. मृतका की पहचान मेदनीचक निवासी बिंदु कुमार की पत्नी आरती देवी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया गया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि महिला की हत्या कर शव फसरी से लटका दिया गया. ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे और सूचना परसबिगहा थाने को दी. पमृतका के भाई, प्रिंस कुमार ने बताया कि उनकी बहन की शादी एक वर्ष पूर्व बिंदु कुमार से हुई थी. शादी के समय दहेज में अत्यधिक मूल्य की वस्तुएं दी गयी, लेकिन लगातार प्रताड़ना की जा रही थी. प्रिंस कुमार ने आरोप लगाया कि बहन की हत्या में पति, ससुर और अन्य करीब आधा दर्जन लोग शामिल हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

