जहानाबाद नगर. आदिदेव भगवान चित्रगुप्त महाराज की वार्षिक पूजा इस वर्ष जिले में अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और भव्यता के साथ मनायी जायेगी. श्री चित्रगुप्त सेवा संघ, जहानाबाद के तत्वावधान में आयोजित इस पूजनोत्सव को लेकर कायस्थ समाज के लोगों में हर्ष और उल्लास का वातावरण है. कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार, 23 अक्टूबर को प्रातः काल वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलम-दवात, जो ज्ञान और लेखन के प्रतीक हैं, का पूजन किया जाएगा. यह पूजन कार्यक्रम स्थानीय ठाकुरबाड़ी स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में संपन्न होगा, जहां जिले भर से सैकड़ों श्रद्धालु कायस्थ परिवारों के साथ शामिल होंगे. चित्रगुप्त सेवा संघ के महासचिव राकेश रौशन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन अवसर पर विशेष पूजन-अर्चना, आरती, और भजन-संध्या का आयोजन किया गया है. दिन भर भगवान श्री चित्रगुप्त जी की आराधना और उपासना का माहौल रहेगा. वहीं संध्या बेला में मंदिर परिसर में महा आरती का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले भर से कायस्थ समाज के श्रद्धालु, पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

