7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक से 8400 बोतल अंग्रेजी शराब किया बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग के टीम ने सदर थाना क्षेत्र के कोरियम चौकी के समीप ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद किया है.

अरवल.

उत्पाद विभाग के टीम ने सदर थाना क्षेत्र के कोरियम चौकी के समीप ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद किया है. इस मामले में उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया में बताया कि कोरियम चौकी के समीप वाहन जांच किया जा रहा था, इसी क्रम में शक के आधार पर एक ट्रक को रोका गया, जिसमें शराब होने का शंका हुआ तो उसकी तलाशी गयी. जिसके बाद गाड़ी को जब्त कर उत्पाद विभाग कार्यालय लायी गयी, जहां शराब की गिनती की गई तो 8400 बोतल विदेशी शराब पाया गया. साथ ही ट्रक पर सवार तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से शराब की खेप लेकर आ रहे थे, जिसे पटना में पहुंचना था. फिलहाल गिरफ्तार शराब तस्कर ओमवीर सिंह एवं राजीव पंजाब का रहने वाला बताया जाता है. वहीं बजरंगी गोपालगंज जिले का रहने वाला बताया जाता है. गिरफ्तार इन सभी लोग खिलाफ उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

कोचिंग के शौचालय में छुपा कर रखी गयी थी शराब

जहानाबाद.

नगर थाना क्षेत्र के खत्री टोला स्थित फाइव रूपीज क्लासेज के संचालक अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शराब का धंधा करता था. कोचिंग से भारी मात्रा में शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने कोचिंग संचालक पर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं शराब तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार व्यक्ति बड़ी संगत का रहने वाला विक्की कुमार बताया जाता है, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोचिंग में चोरी- छुपे शराब का धंधा किया जाता है. सूचना के आलोक में पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा. जबकि पैर से विकलांग एक व्यक्ति छुपने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया. पुलिस ने जब कोचिंग की तलाशी ली तो कोचिंग के शौचालय में प्लास्टिक के बोरे में छुपा कर रखे गए तीन बोरा अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब में रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज, स्टर्लिंग रिजर्व ब्रांड के 375 एमएल के कुल 90 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. शराब तस्करी में शामिल गिरफ्तार युवक ने एक अन्य सहयोगी का भी नाम खुलासा किया है जो शराब का धंधा करवाता था एवं कोचिंग संचालक भी धंधे से होने वाले कमाई का हिस्सा बांटता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel