कलेर
. महेंदिया थानाध्यक्ष द्वारा मधुश्रवां में छठ पर्व को लेकर रविवार को मधुश्रवां छठ पूजा समिति के साथ एक बैठक की गयी. इस दौरान छठ पर्व के सफल, शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि छठ घाट के चारों ओर पर्याप्त रूप से प्रकाश की व्यवस्था, चेंजिंग रूम तथा चलंत शौचालय की सुविधा सुनिश्चित की जायेगी. साथ ही घाट में लगे टाइल्स की मरम्मत एवं सफाई का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिया गया. छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था करने पर जोर दिया गया. बैठक के बाद महेंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा मधुश्रवां के छठ घाट का भी मुआयना किया और छठ पूजा समिति के सदस्यों से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रशासन छठ पर्व के दौरान पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मधुश्रवां जाने वाले सभी मार्ग पर पूरी तरह बैरिकेडिंग की जायेगी तथा बड़े व छोटे वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी, ताकि आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके अलावा छठ घाट परिसर में प्रशासन एवं पूजा समिति के सहयोग से एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा, जिसके माध्यम से छठव्रतियों की सुरक्षा, सहायता एवं अन्य आवश्यक समन्वय किया जायेगा. इस अवसर पर छठ पूजा समिति के कुंदन पाठक, सत्यजीत कुमार, अंकुश गिरी, विशेश्वर राय, अंजनी कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद राधिका रमन उर्फ सरदार जी, मृत्युंजय कुमार तथा रत्नेश कुमार सहित कई सदस्य शामिल थे. सभी ने छठ पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

