23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी बच्चों के लिए पहचान, अधिकार और न्याय साथी अभियान की शुरुआत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संचालित साथी अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रारंभ किया गया.

जहानाबाद नगर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संचालित साथी अभियान का शुभारंभ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रारंभ किया गया. साथी अभियान अब जिले में भी प्रारंभ हो चुका है. यह विशेष अभियान उन वंचित, अनाथ, परित्यक्त, बाल श्रमिक, भिक्षावृत्ति में लिप्त या सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए चलाया जा रहा है, जो अब तक आधार जैसे मूल पहचान दस्तावेजों से वंचित हैं और इस कारण कई सरकारी लाभों तक उनकी पहुंच नहीं हो पाती. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं जिला साथी इकाई की अध्यक्षीय अगुवाई में इस अभियान का उद्देश्य है कि बिना आधार के वंचित बच्चों की पहचान कर उनका सर्वेक्षण एवं मानचित्रण किया जाए. उन्हें आधार पंजीकरण के लिए शिविरों में लाया जाए एवं कानूनी सहायता प्रदान की जाये. शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और पुनर्वास से संबंधित योजनाओं से जोड़ा जाए. यह अभियान विशेषकर उन बच्चों पर केंद्रित है जो सड़कों, स्लम इलाकों या रेलवे स्टेशनों पर रहते हैं, अनाथालयों या अनौपचारिक बालगृहों में रह रहे हैं, परित्यक्त, अनाथ या तस्करी से बचाए गए हैं, बाल श्रम या भिक्षावृत्ति में लगे पाये जाते हैं या हाल ही में लापता होकर पुनर्प्राप्त किये गये हैं. साथी जिला समिति का गठन किया गया है, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल संरक्षण पदाधिकारी, यूआइडीएआइ प्रतिनिधि, शिक्षा व स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास पदाधिकारी, पुलिस विभाग, बालगृह प्रतिनिधि, पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वॉलंटियर्स शामिल हैं. आपकी भागीदारी क्यों जरूरी : समाज के प्रत्येक नागरिक, स्थानीय संस्थानों, स्कूलों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों एवं युवाओं से अपील है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और वंचित बच्चों की पहचान, सहायता व पुनर्वास के लिए जिला साथी इकाई को जानकारी दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel