जहानाबाद सदर. राजस्व महाअभियान के तहत जहानाबाद अंचल क्षेत्र के अंतर्गत अमैन, गोनवां तथा मांदिल पंचायत में सीओ स्नेहा सत्यम के नेतृत्व में राजस्व महाअभियान के तहत एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में लोगों के जमीन के कागजात को जमा लिया गया तथा ऑनलाइन तत्काल किया गया. कैंप के पहले राजस्व कर्मचारियों द्वारा सभी जमीन मालिकों को पर्चा का वितरण कर दिया गया था. सीओ ने बताया कि जिन लोगों के जमीन की कागजात में त्रुटि है या जमाबंदी में जमीन कम है, इन सब चीजों को सुधार किया गया. शिविर में राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक समेत कई लोग उपस्थित थे.
छह ऋणियों से वसूले गये 33315 रुपये
जहानाबाद नगर. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के निर्देश पर आवेदकों को 30 अगस्त तक मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोज़गार ऋण योजना, एनएमडीएफसी टर्म लोन एवं शिक्षा ऋण योजना अन्तर्गत वितरित ऋण राशि की वसूली छह दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया है. सोमवार को शिविर में 06 ऋणियों द्वारा ऋण बकाया राशि 33,315 ऋण की वसूली की गयी. कैम्प में सुचित कुमार सिंह, बिजेंद्र कुमार, मो कोनैन अहसन अंसारी, नीरज कुमार एवं वसूली अभिकर्ता मो अफजल ईमाम अंसारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

