जहानाबाद.
नगर थाना क्षेत्र के कृष्णपुरी कॉलोनी में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड इंजीनियर के घर को अपना निशाना बनाया और फ्लैट का ताला तोड़कर 20 हजार नकद समेत ढाई लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. इस संदर्भ में परसबिगहा थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव निवासी रिटायर्ड इंजीनियर सरजू शर्मा की पत्नी ने बताया कि घर में सभी परिवार सो रहे थे. इसी क्रम में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने खिड़की में लगे एसी के ऊपरी हिस्से में लगे ग्रिल को कबाड़ दिया और घर में प्रवेश कर अलमीरा, ट्रैंक का ताला तोड़कर 20 हजार नकद समेत परिवार के अन्य सदस्यों के ढाई लाख के आभूषण की चोरी कर ली. सूचक ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि घर में पति-पत्नी दूसरे कमरे में सो रहे थे. जबकि बगल के फ्लैट में एक किराएदार भी थे. चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के पहले जिस कमरे में गृहस्वामी सो रही थी, उस कमरे के गेट को आगे से कपड़े से बांध दिया था. साथ ही किराएदार के भी गेट को गमछा एवं अन्य कपड़े से बांध कर बंद कर दिया था, ताकि किसी को शक हो तो एक -एक उठकर आसानी से बाहर नहीं आ सके. सूचक ने बताया है कि चोर घर के बाहरी हिस्से में बने खिड़की में एसी लगा था जिसके ऊपर हिस्से में ग्रिल था जिसे कबाड़ कर घर में प्रवेश करके लाखों के कीमती सामान गायब कर दी. बताते चलें कि मुहल्ले में हो रहे लगातार चोरी की घटना से भय का माहौल कायम है. मुहल्लेवासियों ने बताया है कि एक ही दिन पूर्व कुछ ही दूर पर चोरों ने सड़क पर खड़ी टेंपो के दोनों पहिया की चोरी कर लिया था. हाल के दिनों में प्रोफेसर कॉलोनी में भी बंद घर के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने 2000 नकद समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली थी. सबसे अहम बात यह है कि चोरों ने जिस ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया है, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि हाल के दिनों में कल्पा के ग्रामीण क्षेत्रों में कई घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया था और लाखों की संपत्ति गायब कर दी थी. चोर गिरोह गांव के घरों के मेन गेट को कपड़ा से बांधकर बंद कर देते थे और फिर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इधर चोरी की घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

