जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के पाठक टोली मुहल्ले में बुधवार की रात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया और मेन गेट की कुंडी काट कर करीब दो लाख रुपये नकद समेत लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. गृहस्वामी महिला रानी कुमारी की पुत्री संध्या कुमारी ने बताया कि चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी है और पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है. संध्या ने बताया कि उनका मां का मकान पाठक टोली में है, लेकिन वे खुद जहानाबाद में रहती हैं. बुधवार की रात मां की तबीयत खराब होने के कारण वे सेवा भाव से उन्हें अपने घर लेकर आयीं, ताकि रात अकेले न बितानी पड़े. लेकिन गुरुवार सुबह जब उनके पति ससुराल गये, तो देखा कि घर का मेन गेट टूटा हुआ था, सभी कमरों के ताले भी टूटे हुए थे और घर के सामान बिखरे पड़े थे. इस पर तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी गयी, जिन्होंने नगर थाना पुलिस को घटना की खबर दी. संध्या ने बताया कि अगले दिसंबर में घर में शादी का कार्यक्रम होने वाला था, जिसके लिए गहने, जेवरात और कपड़ों की खरीददारी चल रही थी. चोरों ने घर के अलमारी और ट्रंक को तोड़कर दो लाख रुपये नकद, सोने के चैन, अंगूठी, मंगलसूत्र, झुमका, ढोलना, पायल सहित लाखों के कीमती आभूषण चुरा लिये. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से चोर गिरोह की जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की यह घटना मुहल्ले में भय का माहौल पैदा कर रही है और इसे रोकने के लिए प्रशासन को सतर्क रहना होगा. मुहल्ले के लोगों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने और जल्द गिरफ्तारी की अपेक्षा जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

