अरवल
.जिले के सीमावर्ती क्षेत्र खैरा-सहार के समीप सड़क दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी हालत में सहार थाने की पुलिस द्वारा तीनों को स्थानीय सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान 25 वर्षीय मीनू चौधरी ने दम तोड़ दिया. वहीं मुकेश कुमार 29 वर्ष, प्रमोद कुमार 32 वर्ष का इलाज सदर अस्पताल में की जा रही है. जख्मी दोनों खतरे से बाहर हैं. मृतक मोनू चौधरी गढ़नी थाना क्षेत्र के ईश्वर पुरा गांव जिला भोजपुर के रहने वाले हैं. दोनों जख्मी भी उसी गांव का है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मीनू चौधरी, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार भाई के लड़के के लिए बाइक से लड़की देखने जहानाबाद जा रहे थे. इसी दौरान खैरा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन के द्वारा सीधी टक्कर मार दी गयी, जिसमें बाइक सवार तीनों जख्मी हो गये. उसके बाद सहार थाने की पुलिस के द्वारा जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर एक की मृत्यु हो गयी. घटना की सूचना सहार थाने के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा सदर थाने को दी गयी. सदर थाने के पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराया. उसके बाद सारी कागजात सहार थाने के पुलिस पदाधिकारी को सौंप दी गयी है. सहार थाने के पुलिस पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि इस घटना में सहार थाने में केस दर्ज किया जासेगा व पूरी कानूनी कार्रवाई सहार थाने में की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

