जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के टेहटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच भेज दिया गया. घायल महिला समस्तीपुर जिले के बाघोपुर की रहने वाली मीरा देवी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला ट्रेन से कहीं जा रही थी. टेहटा स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में वह गिर पड़ी जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
सम्मतबिगहा में करेंट लगने से मां-बेटा झुलसे
जहानाबाद. जिले के सम्मतबिगहा गांव में करेंट लगने से मां-बेटा झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में सोमवार को एक शादी समारोह आयोजित किया जा रहा था. उक्त शादी समारोह में पड़ोस के लोग भी शामिल हो रहे थे. इसी क्रम में पड़ोसी उर्मिला देवी अपने बेटे नीतीश कुमार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. दोनों मां-बेटे शादी समारोह के दौरान होने वाले कार्य में लगे थे. इसी दौरान सजावट के बिजली के बल्बों और तारों के संपर्क में आ जाने के कारण उर्मिला देवी को कारण का झटका लगा और वह तार में सट गयी. अपनी मां को बचाने के लिए नीतीश कुमार ने प्रयास किया तो उसे भी करंट का जोरदार झटका लगा. बाद में अन्य लोगों और ग्रामीणों ने उन दोनों मां-बेटे को बिजली के तार से मुक्त कराया और इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लेकर आए जहां उनका इलाज किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

