जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के इरकी में गाली देने से मना करने पर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में इरकी निवासी रुकमणि देवी ने मारपीट की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 2 मार्च को वह अपने घर पर थी कि अचानक कंचन दास, गौतम दास समेत छह नामजद एवं कई अज्ञात लोग हरवे-हथियार से लैस होकर लाठी-डंडे, रॉड एवं हथौड़ी लेकर मेरे घर में जबरन घुस गये तथा भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं. जब मैं गाली देने से मना किया तो मारपीट करने लगे एवं मेरे साथ छेड़खानी की. शिकायतकर्ता ने यह भी बताया है कि विरोधी पक्ष के लोगों से मारपीट खाते देख जब मेरी गौतनी व बेटी मुझे बचाने आयी, तो उपरोक्त आरोपितों उन लोगों के साथ भी मारपीट किया एवं मेरे गले से सोने का जिउतिया, नाक का बेशर छीन लिया. सूचक ने बताया है कि विरोधी पक्ष के लोगों ने धमकी दिया है कि अगर केस करोगे तो जान से मार देंगे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

