जहानाबाद. जिले में चार माह से 8 महीने तक के पशुओं खासकर गाय के बच्चों में ब्रूसिलोसिस वैक्सीनेशन शुरू कर दी गयी है. जिला पशुपालन पदाधिकारी विनय कुमार ने फेसबुक लाइव के माध्यम से जिले के पशुपालकों को अपने-अपने जानवरों को उक्त वैक्सीन दिलाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि पशुपालन विभाग के कर्मी पशुपालकों के घर और उनके पशुशाला में जाकर उक्त वैकेंसीनेशन करेंगे. यह वैक्सीनेशन मंगलवार से जिले के सातों प्रखंड में शुरू किया गया है. अगर किसी पशुपालक के घर या पशुशाला में कोई कमी नहीं पहुंच पाता है तो वह पशुपालक अपने नजदीक के पशु चिकित्सालय में जाकर वैक्सीनेशन करवा लें. इस वैक्सीन से दुधारू गायों और पशुओं में होने वाले ब्रूसिलोसिस बीमारी से रोकथाम होता है.
नगर जनसंवाद का किया गया आयोजन
जहानाबाद. नगर विकास व आवास विभाग के निर्देश पर नगर परिषद अंतर्गत विभिन्न वार्डों में नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर जन संवाद का आयोजन 15 अप्रैल से प्रारंभ किया जा रहा है. यह संवाद कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से नगर परिषद के सभी वार्डों में आयोजित होगा, जिसका संचालन जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय प्रतिनिधि संयुक्त रूप से करेंगे. इस जन संवाद का मुख्य उद्देश्य वार्ड स्तर पर आम नागरिकों से उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं तथा विकास से संबंधित सुझावों को प्राप्त कर उनके समाधान के लिए एक समावेशी कार्ययोजना तैयार करना है. नगर परिषद स्तर पर विशेष रूप से नामित वार्ड पार्षद एवं पदाधिकारीगण इन सभाओं में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है