जहानाबाद नगर. दिव्यांगजनों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा प्रदान करने के लिए यूडीआइडी कार्ड जारी किया जा रहा है. यह कार्ड दिव्यांगजनों के लिए एक एकीकृत पहचान दस्तावेज़ के रूप में कार्य करता है, जो देश के किसी भी कोने में मान्य है. यूडीआइडी कार्ड से कई लाभ हैं. बार-बार दस्तावेज दिखाने की आवश्यकता नहीं, एकल दस्तावेज के रूप में कार्ड ही पर्याप्त, केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठाने में सुविधा, निजी एवं सरकारी संस्थाओं द्वारा प्रदत्त विशेषाधिकारों और सेवाओं में सरलता, सभी स्तरों गांव, प्रखंड, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भौतिक एवं वित्तीय ट्रैकिंग की सुविधा, आवश्यकतानुसार दिव्यांगता का प्रतिशत प्रमाणित कर कार्ड निर्गत किया जाता है. यूडीआइडी कार्ड के बिना योजनाओं का लाभ बाधित हो सकता है. सभी पात्र दिव्यांगजनों से अनुरोध किया गया है कि शीघ्र आवेदन कर कार्ड प्राप्त करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है