जहानाबाद नगऱ़ नप कार्यालय सभागार में नगर परिषद की सामान्य बैठक हुई. बैठक के दौरान पार्षदों के दो गुटों में नप क्षेत्र के विकास योजनाओं को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर आरंभ हुआ जो हाथापाई तक पहुंच गया. आखिरकार पुलिस को बुलानी पड़ी जिसके बाद मामला शांत हुआ. नगर परिषद के सभापति रूपा देवी की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गयी थी. बैठक में स्थानीय विधायक भी मौजूद थे. बैठक के दौरान मौजूद वार्ड पार्षद एक-दूसरे से भिड़ गये और जमकर हंगामा हुआ. बात बिगड़ते देख तुरंत पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से हालात को काबू में किया. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के साथ जिले भर के 33 वार्ड पार्षद भी बैठक में शामिल हुए थे. शुरुआत में यह बैठक सामान्य रूप से चल रही थी लेकिन धीरे-धीरे वार्ड पार्षदों के बीच विकास योजनाओं को लेकर तू-तू मैं-मैं होने लगी. वार्ड पार्षद एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे और धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गयी कि आपस में गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गयी. इस दौरान कुर्सियां तक चलने लगीं. मामला बढ़ते देख नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वार्ड पार्षदों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. बताते चलें कि नगर परिषद की बैठक में हमेशा से ही हो-हंगामा होते आया है. नगर परिषद के वार्ड सदस्य दो गुटों में बंटे हुए हैं जिसके कारण एक गुट के लोग दूसरे गुट के लोगों पर हर बैठक में आरोप- प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. इधर नप के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने बताया कि नप की बैठक आवास योजना, नल-जल, शौचालय आदि मुद्दों को लेकर बुलाया गया था लेकिन पार्षद इन मुद्दों को छोड़ अन्य मुद्दों पर आपस में ही चर्चा करने लगे तथा हंगामा करने लगे जिसके कारण नप की बैठक स्थगित करनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

