जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के मसौढ़ी व नदवां स्टेशन के बीच सरवां गुमटी में ट्रैक्टर फंस जाने के कारण रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. करीब एक घंटे दस मिनट की देरी से कई ट्रनों का परिचालन हुआ जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी रही.
यात्री ट्रेन के आगमन के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए इधर-उधर पूछताछ करते दिखे. मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट लदा एक ट्रैक्टर सरवां गुमटी पार कर रहा था तभी ट्रैक्टर का गुल्ला टूट गया. गुल्ला टूट जाने के कारण ट्रैक्टर गुमटी में ही फंस गया. ट्रैक्टर चालक द्वारा गाड़ी निकलने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रैक्टर निकालने में सफलता नहीं मिली जिसके बाद ट्रैक्टर पर लदा सीमेंट को उतारा गया और ट्रैक्टर को धक्का देकर गुमटी से बाहर निकाला गया. इस बीच करीब एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. परिचालन प्रभावित रहने से स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी रही. खास कर गया की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक देखी गयी. पटना से गया जाने वाली दो ट्रेन अपने निर्धारित समय से नहीं आया जिसके कारण यात्रियों की भारी भीड़ लगी दिखी. करीब एक घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद जब ट्रेन आई तो ट्रेन पर बड़ी संख्या में यात्री सवार होते दिखे.सड़क मार्ग पर जाम में फंसे रहे वाहन चालक :
सरवां गुमटी पर ट्रैक्टर फंसे रहने के कारण गुमटी के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वाहन चालक एक घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे जिससे वाहनों पर सवार यात्रियों को परेशानी से दो-चार होना पड़ा. दो पहिया वाहन चालक तो किसी तरह वैकल्पिक मार्ग से निकलते दिखें लेकिन चार पहिया वाहन चालक जाम में फंसे रहे. गुमटी पर जाम होने की जानकारी मिलने पर कई वाहन चालक बाइपास से निकलने में ही अपनी भलाई समझी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

