जहानाबाद नगर. जिले में जिला परिषद कार्यालय द्वारा संचालित 11 सैरातों में से नौ सैरातों की वार्षिक बंदोबस्ती होगी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर इन 11 सैरातों के लिए प्राप्त वित्तीय प्रस्तावों में से अधिकतम राशि का चयन कर जिला परिषद कार्यालय में वर्ष 2025-26 की वार्षिक बंदोबस्ती की जायेगी, जिसकी अवधि 31 मार्च 2026 तक होगी. ऊंटा स्टेशन स्थित चााणक्या होटल के निकट संचालित सब्जी मंडी, टेहटा हाट बाजार, बंधुगंज हाट बाजार, शकुराबाद हाट बाजार, हुलासगंज हाट बाजार, घोसी हाट बाजार, अरवल मोड़ से वभना दुर्गा मंदिर तक हाट बाजार, काको मोड़ से चमड़ा गोदाम तक हाट बाजार, वत्तीस भवंरिया पुल से जमुने पुल तक एवं आम्बेडकर चौक से इरकी पेट्रोल पंप तक हाट बाजार, काको पीडब्ल्यूडी, हुलासगंज सब्जी हाट बाजार के बंदोबस्ती के लिए 8 अप्रैल तक सीलबंद लिफाफे में वित्तीय प्रस्ताव जिला परिषद कार्यालय में जमा कराया जा सकता है. 9 अप्रैल को सीलबंद लिफाफे खोले जाएंगे. सफल बोलीदाता को पूरी बंदोबस्ती राशि एकमुश्त जिला परिषद नजारत में जमा करनी होगी. सैरात भूमि पर किसी भी प्रकार की स्थायी संरचना का निर्माण प्रतिबंधित रहेगा. पूर्व में बंदोबस्त स्थायी दुकानदारों से कोई चुंगी वसूली नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है