जहानाबाद. नगर परिषद क्षेत्र से उठाये जाने वाले कूड़े को डंप करने के लिए नगर परिषद के अधीन फिलहाल कोई कार्यरत डंपिंग जोन नहीं है जिसके कारण शहरी क्षेत्र से निकलने वाला कूड़ा जहां-तहां सड़क किनारे डंप किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने नगर परिषद को 4.7 एकड़ जमीन डंपिंग जोन के लिए उपलब्ध करायी थी. यह जमीन जहानाबाद घोसी पथ पर गोलकपुर के निकट है. जमीन उपलब्ध कराये जाने के एक साल के बाद भी उक्त डंपिंग जोन में शहर से निकलने वाला कूड़ा नहीं फेंका जाता है. बल्कि शहरी क्षेत्र से निकलने वाला कूड़ा नगर परिषद के द्वारा कभी साईं मंदिर के पास की खाली जमीन में तो कभी और इरकी ग्रिड से आगे और कभी दोरुखिया के पास बाईपास से आगे डंप किया जाता है. इससे पहले शहर के बभना के निकट एनएच के किनारे भागीरथ बीघा के पास पूरे शहर का कूड़ा डंप किया जाता था किंतु वहां के आसपास के लोगों के भारी विरोध के बाद वहां कूड़े की डंपिंग बंद कर दी गई बावजूद वहां पर पहले से फेके गए कूड़े का ढेर अभी भी पड़ा है जिसे नहीं हटाया गया है. वर्षों से जो कूड़ा उस जगह पर डंप हुआ है उसकी बदबू और प्रदूषण से आसपास के लोग अभी भी परेशान हैं. घनी आबादी के बीच वर्षों से पूरे शहर का कूड़ा डंप किये जाने और वहां लगे कूड़े के ढेर से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है