घोसी. नगर पंचायत के प्रखंड कॉलोनी बैरामसराय स्थित राजेश्वरी मार्केट के पीछे एक शिक्षक के बंद घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजा को तोड़ कर घर में प्रवेश कर गये तथा 25 हजार रुपये नकद समेत करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात चोरी कर ले भागे. इस सिलसिले में बेलई गांव निवासी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोड़सर में पदस्थापित शिक्षक संजय कुमार ने घोसी थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया है. सूचक ने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि नगर पंचायत घोसी के प्रखंड कॉलोनी बैरामसराय स्थित राजेश्वरी मार्केट के पीछे अपने सपरिवार फैमिली क्वार्टर में रहते हैं. 28 मार्च की संध्या अपने घर के सभी घर के दरवाजा में ताला बंद कर अपने सपरिवार बेलई चले गये थे. सोमवार की सुबह मोबाइल पर मुझे पड़ोस से सूचना मिली कि आपके घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. सूचना पाकर मैं अपने सभी परिवार के साथ अपने घर पर आया तो देखा कि मेरे घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. घर में अन्दर प्रवेश करने पर देखा कि गोदरेज, ट्रंक एवं बक्सा को तोड़ कर सारा सामान तितर-बितर किया हुआ है. जब रखे हुए सामान की खोजबीन करने लगा तो पाया कि 25 हजार रुपये नकद समेत एक जोड़ा सोने का झुमका, एक जोड़ा सोने के कान का तीन तल्ला झुमका, दो लॉकेट, एक जिऊतिया, नाक का पांच बेशर एवं चांदी का तीन जोड़ा पायल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले भागा. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की सूचना पाकर घोसी थाने के 112 नम्बर वाहन की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को देखते हुए इसकी छानबीन कर रही है. चोरी की घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. दिन-प्रतिदिन चोरी की घटना बढ़ते ही जा रही है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से चोरों को चिह्नित कर चोरों पर कड़े अंकुश लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है