23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : प्राणप्रतिष्ठा के लिए निकाली गयी कलशयात्रा

काको प्रखंड क्षेत्र के बरावां में आयोजित भगवान शिव के पांच दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी.

जहानाबाद नगर.

काको प्रखंड क्षेत्र के बरावां में आयोजित भगवान शिव के पांच दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. यह यात्रा वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर से शुरू हुई. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से देवी मंदिर और गांव का भ्रमण करते हुए लालमनबिगहा स्थित दरधा नदी के तट पर पहुंची.

वहां विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक विधि-विधान के अनुसार कलशों में जल भरा गया. उल्लेखनीय है कि दरधा नदी में जल उपलब्ध कराने के लिए पहले खुदाई कर पानी निकाला गया था. जल भरने के बाद सभी श्रद्धालु जय श्रीराम और अन्य धार्मिक नारों के साथ पुनः यज्ञ स्थल की ओर लौटे. पूरे मार्ग में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण व्याप्त रहा. कलश यात्रा में करीब 500 महिलाएं एवं कन्याएं शामिल हुईं, कलश लेकर जल भरा और यज्ञ स्थल तक पहुंचीं. कलश यात्रा के आगे आगे रथ पर स्वामी जी विराजमान थे. वहीं कई घोड़े भी साथ में चल रहे थे. बैंड बाजा की धुन पर सभी श्रद्धालु झूम रहे थे. पवित्र जल लाने के बाद यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों की स्थापना की गई. श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर यज्ञ स्थल की परिक्रमा की. आयोजन समिति के अनुसार यह महायज्ञ आगामी 5 जून को संपन्न होगा. यज्ञ स्थल पर संध्याकालीन प्रवचन एवं दिन में भंडारे का भी आयोजन किया गया है. समिति के सदस्यों ने बताया कि पूरे समारोह में विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel