जहानाबाद.
महापरिवर्तन आंदोलन के जिला महिला प्रकोष्ठ के द्वारा शहर के मुख्य बाजार में स्वछता जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व शिक्षिका डिम्पी कुमारी और शब्दाक्षर के जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन कर रही थीं. मुख्यालय के हॉस्पिटल मोड़ से अरवल मोड़ तक चले इस अभियान में दुकानदारों से अपील की गयी कि वे दुकान के आगे डस्टबिन रखें. महिलाएं सभी दुकानदारों से मिलकर दुकान के आगे साफ-सफाई रखने का आग्रह कर रही थीं. डिम्पी कुमारी ने बताया कि शहर की छवि को अच्छा बनाने के लिए शहर को साफ-स्वच्छ रखना बहुत आवश्यक है. स्वच्छता का सीधा सम्बन्ध आपके स्वस्थता से है. ऐसे में स्वच्छ रहिये और परिवार को स्वस्थ रखिए. सावित्री सुमन दुकान के आगे गंदगी का ढेर लगाकर रखने वालों को जाकर साफ-सफाई के महत्व को समझाया. उन्होंने कहा कि स्वछता के लिए आपके द्वारा किया जाने वाला थोड़ा सा प्रयास शहर का सूरत बदल कर रख देगी. महिलाओं के इस प्रयास को शहरवासी सराहना कर रहे थे और इनके इस अभियान में घर को स्वच्छ रखकर भागीदारी निभाने को कहा. महिलाओं ने इस अभियान की निरंततरता बनाये रखने पर आपसी सहमति जताई. कहा कि इस अभियान को प्रत्येक सप्ताह चलाये जाने की जरुरत है. स्वच्छता अभियान में ममता गुप्ता, पूनम कुमारी, गीता कुमारी, रूबी, कृति समेत दर्जनों महिलाएं शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है