10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : बंधुबिगहा गांव में पोखरे से अधेड़ का शव बरामद

कोचहसा बंधुबिगहा गांव में अधेड़ का शव पोखरा में तैरते नजर आया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना किंजर थाना को दी.

वंशी. कोचहसा बंधुबिगहा गांव में अधेड़ का शव पोखरा में तैरते नजर आया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना किंजर थाना को दी. सूचना के आलोक में किंजर थाना के एसआइ संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं पोखरा से शव को बाहर निकाला. शव की पहचान बंधुबिगहा निवासी दिलीप सिंह के रूप में की गयी है. परिजन ने बताया कि रविवार को खाना खा कर सोने चले गये. सोमवार की सुबह पोखरा में तैरती शव को देख ग्रामीणों ने शोर मचाया. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार शौच करने के दौरान पैर फिसलने से मौत हो गयी है. पुलिस ने शव को पोखरा से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया. शंकर बने अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के प्रखंड अध्यक्ष वंशी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के रैनाथ गांव में अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने की. बैठक में वंशी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष शंकर प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष उदल प्रसाद चंद्रवंशी, प्रखंड महामंत्री रंजीत ठाकुर तथा मंत्री शैलेश कुमार चंद्रवंशी को बनाया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अत्यंत पिछड़ी जातियों को राजनीतिक गोलबंदी के लिए एक संगठन निर्माण किया गया है और अभियान चलाया जा रहा है कि 36 प्रतिशत अत्यंत पिछड़ी जाति को एक समूह में स्थापित किया जा सके. अत्यंत पिछड़ा समाज आज राजनीतिक रूप से उपेक्षा का शिकार है. मौके पर चेतना मंच के प्रदेश मंत्री मुन्नी चंद्रवंशी, अमरजीत कुमार, महेंद्र प्रसाद, गोपाल कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel