36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

jehanabad : कहीं टीन, तो कहीं सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा विद्यालय

सरकार के द्वारा एक तरफ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की बात कर रही है. और दूसरी ओर जमीन रहने के बाद भी स्कूल को भवन नहीं रहने के कारण छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. जिला के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में कहीं टीन शेड में कहीं पर सामुदायिक भवन में किसी तरह स्कूल का वर्ग संचालन हो ही रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

अरवल

. सरकार के द्वारा एक तरफ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की बात कर रही है. और दूसरी ओर जमीन रहने के बाद भी स्कूल को भवन नहीं रहने के कारण छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. जिला के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में कहीं टीन शेड में कहीं पर सामुदायिक भवन में किसी तरह स्कूल का वर्ग संचालन हो ही रहा है. वहीं जिला के 33 विद्यालयों के लिए भूमि नहीं मिल रही है. जिसके कारण विद्यालय का भवन नहीं बन पाया है. कुछ विद्यालयों को नजदीक के विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. विद्यालय के पदस्थापित शिक्षक भी परेशानी झेल रहे हैं. उत्क्रमित और नवसृजित स्कूल को न तो अपना भवन है और न ही उपस्कर उपलब्ध है. जिसके कारण छात्र छात्राओं को पढ़ाई ढंग से नहीं हो पा रहा है. जबकि विभाग द्वारा सभी अंचल अधिकारी से भी जमीन कि मांग कि गई है. लेकिन अभी तक कोई सीओ स्कुल के लिए जमीन नहीं ढूंढ रहे हैं. जिले के कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां पर स्थानीय दाताओं ने स्वेच्छा से विद्यालय को जमीन दान में दी है. जमीनदाताओं द्वारा अपनी जमीन का दस्तावेज सहित अन्य आवश्यक कागजात भी विभागीय अधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया. लेकिन दुखद स्थिति यह है कि पिछले 5 से 6 वर्षों के दौरान विभागीय अधिकारी इस ओर कोई पहल नहीं किए. हालात यह है कि दान में जमीन मिलने के बाद भी कई विद्यालय भूमिहीन बने हैं. और उसके भवन निर्माण की राशि नहीं दी जा रही है. जमीन दान में देने के बाद उन्होंने खुद कई बार विभागीय अधिकारियों से विद्यालय भवन को लेकर संपर्क किया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हुए और विद्यालय भवनहीन बना है.

इन विद्यालयों को नहीं मिल रही जमीन : अरवल प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय परासी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्यारेचक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय भदासी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय अमरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय वासिलपुर भूसड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुखी बिगहा, कलेर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पहलेजा, करपी प्रखंड के नवसृजित विद्यालय खलीलपुरा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर परियारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय झिकटिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलखारा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोर्रा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर चाय, प्राथमिक कन्या विद्यालय बेलखरा, प्राथमिक उर्दू विद्यालय बेलखारा, प्राथमिक विद्यालय सतवन, प्राथमिक विद्यालय हंसराज बाग, नवसृजित विद्यालय राधे बिगहा, उत्कृमित विद्यालय सेलारपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गुलजारबाग, प्राथमिक विद्यालय कंसारा, प्राथमिक विद्यालय अबगीला, कुर्था प्रखंड के मध्य विद्यालय मानिकपुर, प्राथमिक विद्यालय नदौरा, प्राथमिक विद्यालय सचई दक्षिण, प्राथमिक विद्यालय भुत बिगहा, प्राथमिक विद्यालय राणानगर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मानिकपुर, उत्क्रमित उच्च मेदनीपुर बड़हिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय धमौल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय इब्राहिमपुर हिंदी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेनीपुर, वंशी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेनारी को जमीन नहीं मिल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel