जहानाबद नगर. डीएम द्वारा कार्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गयी है. जिला मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित घोसी, मखदुमपुर, मोदनगंज, रतनी फरीदपुर, हुलासगंज प्रखंड की सीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीएम द्वारा उनका वेतन स्थगित किया गया है. यह कार्रवाई तब की गयी जब पदाधिकारियों से उनके कार्यालय दिवस में लाइव लोकेशन की मांग की गयी, लेकिन उन्होंने इस आशय की सूचना को साझा नहीं किया. पूर्व में भी स्पष्टीकरण देते हुए चेतावनी निर्गत की गयी थी, किंतु सुधार न होने के कारण सभी सीडीपीओ का वेतन स्थगित किया गया है. उक्त सभी सीडीपीओ द्वारा मुख्यालय में अनुपस्थिति से संबंधित किसी प्रकार की सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

