कलेर. महेंदिया थाना क्षेत्र के हरदिया सोन नहर के पास शनिवार सुबह बोरी में लाश होने की सूचना से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने देखा कि पानी में एक बोरी तैर रही है. उसमें से तेज बदबू आ रही थी. लोगों को शक हुआ कि बोरी में किसी व्यक्ति की लाश है. उन्होंने तुरंत महेंदिया थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. टीम में अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा, सब इंस्पेक्टर मार्कंडेय प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक राजू कुमार और विद्या शंकर यादव शामिल थे. बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गयी. पुलिस ने सावधानी से बोरी को पानी से बाहर निकाला. जब बोरी खोली गयी, तो सभी हैरान रह गये. उसमें किसी इंसान की लाश नहीं, बल्कि एक मरा हुआ कुत्ता निकला. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि कुत्ते की मौत कुछ दिन पहले हो चुकी थी. किसी ने उसे बोरी में डालकर नहर में फेंक दिया था. थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि बदबू के कारण ग्रामीणों को गलतफहमी हुई. उन्होंने इसे हत्या का मामला समझ लिया. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध चीज की सूचना तुरंत दें, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है