करपी
. कहते हैं प्राकृतिक के आगे सब बेबस, इसका उदाहरण सोमवार की शाम उस समय देखने को मिला, जब एक ही परिवार के तीन लोग गेहूं के खेत में कटनी कर आंधी-पानी से बचने के लिए धान के गांज के पास आसरा लिए हुए थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि एक ही क्षण में उनका पूरा परिवार उजड़ जायेगा.
ऐसा ही वाक्या देखने को मिला वंशी थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. इस घटना में 21 वर्षीय रिंकू कुमारी भी जल कर मौत हो गयी. उसकी शादी की तिथि निश्चित थी. ग्रामीणों ने बताया कि 25 अप्रैल को तिलक तथा 29 अप्रैल को बारात आनी थी. शादी की तैयारी घर में जोर-शोर से चल रही थी. शादी का कार्ड नाते रिश्तेदारों के यहां बांट दिया गया था. इसी बीच यह हृदय विदारक घटना घटी. जानकारी के अनुसार मृतक अवधेश यादव की चार पुत्री ही हैं. तीन की शादी कर चुके हैं. अंतिम पुत्री की शादी की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच यह खौफनाक मंजर सामने आया. देखते ही देखते पूरा परिवार समाप्त हो गया, जिसने भी यह घटना देखी तथा सुनी, उनके होश उड़ गये. प्रकृति के इस खौफनाक मंजर के सामने सभी बेबस नजर आये. सभी की आंखें नम थी तथा एक ही बात कहते देखे जा रहे थे कि भगवान को ऐसा नहीं करना चाहिए था लेकिन होनी को कोई टाल नहीं सकता है.
देखते ही देखते पूरा परिवार समाप्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की तीनों शादीशुदा पुत्रियां घटनास्थल पर पहुंचीं. तीनों पुत्री का रोते-रोते बुरा हाल है. लोग सांत्वना दे रहे हैं, लेकिन परिवार के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

