जहानाबाद. एनडीए सरकार द्वारा संचालित ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में सोमवार को काको में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर सड़कों पर उतरे. जनता ने भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद और जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है जैसे गगनभेदी नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया. तिरंगा यात्रा ने गांव से होकर गुजरते हुए राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सेना के सम्मान का संदेश दिया. भाजपा काको मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार उर्फ मंटू शर्मा ने कहा कि हम सभी भारतीय सेना की बहादुरी और बलिदान पर गर्व करते हैं. ऑपरेशन सिंदूर हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार और सेना की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. यह यात्रा सेना को सम्मान देने और आमजन में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए निकाली गयी है. इस मौके पर जदयू काको प्रखंड अध्यक्ष विनय विद्यार्थी और लोजपा (रा) जहानाबाद के प्रधान महासचिव रामानुज पासवान ने भी अपनी-अपनी राय रखते हुए भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की और सभी को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है