जहानाबाद नगर. डीएम के निर्देश पर केंद्र प्रायोजित सातवीं लघु वायु सिंचाई गणना (संदर्भ वर्ष 2023-24), द्वितीय जल निकाय गणना-मध्यम एवं वृहद सिंचाई योजना तथा प्रथम स्प्रिंग गणना के सफल क्रियान्वयन के लिए सरकार द्वारा अधिसूचित जिला स्तरीय समन्वय, संचालन समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि गणना कार्य के त्वरित एवं प्रभावी संचालन के लिए प्रखंडस्तर पर कार्यरत पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं विकास मित्र को प्रगणक के रूप में नामित किया जाएगा. वहीं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी तथा कनीय अभियंता (लघु सिंचाई विभाग) पर्यवेक्षक की भूमिका में रहेंगे. गणना कार्य की समयबद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिलास्तरीय पदाधिकारी इसकी सतत निगरानी एवं अनुश्रवण करेंगे. इस अवसर पर समिति के सदस्य सचिव पवन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई विभाग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

