रतनी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय सरता के प्रांगण में सरकारी पेड़ को रात्रि प्रहरी के द्वारा काटा जा रहा था. उक्त बात की जानकारी ग्रामीणों ने दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि प्रहरी द्वारा विद्यालय बंद होने के बाद लगभग 2 बजे विद्यालय परिसर में लगा पेड़ को काट कर ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों के द्वारा पूछताछ में बताया कि प्रधानाध्यापक के निर्देश पर काट कर ले जा रहे हैं अन्य और शीशम व सीरीश का पेड़ काटने का आदेश प्रधानाध्यापक ने दिया है. हालांकि विद्यालय बंद रहने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका कि आखिर किनके आदेश पर यह सरकारी पेड़ काट कर बेचा जा रहा है. प्रधानाध्यापक श्लोक कुमार से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया लेकिन लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

