जहानाबाद. जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रहे युवक को रौंद दिया. इस हादसे में युवक की जान चली गयी. यह घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र के नौरू गांव के समीप पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर की है. वहीं इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो का तोड़फोड़ करते हुए चालक को मौके पर ही पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर टाइगर मोबाइल ने मौके वारदात पर पहुंचकर ग्रामीणों के चंगुल से स्कॉर्पियो के ड्राइवर को मुक्त कराया और उसे घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ड्राइवर को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मृतक युवक की पहचान लालमोहन यादव के 35 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में की गई है. जबकि घायल चालक शहर के उत्तरी दौलतपुर गांव निवासी दीपक कुमार बताया जाता है. घायल चालक को पुलिस की मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान गया की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गयी और भीड़ के चुंगल से ड्राइवर को मुक्त करा कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी भी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया है. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है