9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : कस्तूरबा की छात्राएं शैक्षणिक क्रियाकलाप में कर रहीं बेहतर

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रवेश उत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन कस्तूरबा गांधी की जयंती पर आयोजित की गयी, जिसका उद्घाटन माला कुमारी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ने करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य जिलास्तरीय कार्यक्रम में भी कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं भाग लेती हैं

जहानाबाद नगर. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रवेश उत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन कस्तूरबा गांधी की जयंती पर आयोजित की गयी, जिसका उद्घाटन माला कुमारी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ने करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य जिलास्तरीय कार्यक्रम में भी कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं भाग लेती हैं जिससे इनमें शैक्षणिक क्रियाकलाप का विकास अच्छा हो रहा है. वहीं मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति डीइओ सच्चिदानंद प्रसाद ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं विद्यालय में रहकर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. यहां कार्यरत शिक्षिकाओं द्वारा शैक्षणिक व्यवस्था के साथ कर्तव्य निष्ठ बनाने की शिक्षा भी दी जाती रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग जयंत कुमार आचार्य ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को सभी प्रकार का शैक्षणिक व्यवस्था, चिकित्सा, पोशाक, भोजन निशुल्क मिलता है एवं छात्रवृत्ति भी दिया जाता है. कार्यक्रम का संचालन वार्डन सह शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने की, मौके पर शकील अहमद काकवि, हरिशंकर कुमार, रागिनी कुमारी ने भी प्रवेश उत्सव को संबोधित किया व छात्राओं को बेहतर भविष्य की कामना किया. छात्राओं ने देश भक्ति, शिक्षाप्रद गीत एवं नाटक का मंचन किया. वहीं नये नामांकित छात्राओं को स्वागत के साथ पूर्ववर्ती छात्राओं को विदाई स्वरूप उपहार भी भेंट की गयी. धन्यवाद ज्ञापन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य राजेश कुमार ने किया. राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ. इधर, जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कस्तूरबा दिवस का आयोजन किया गया जिसमें क्लास 8 की छात्रा जो पास कर गए हैं तथा जो अध्ययरत हैं, उनके अभिभावक, समाजसेवी, पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए. उपस्थित छात्राओं द्वारा रंगोली, पेंटिंग आदि बनो गये. कस्तूरबा विद्यालय से संबंधित जानकारी तथा विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel