6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जिले के 20 पैक्सों में दिया जा रहा हैंड होल्डिंग प्रशिक्षण

जिले के कुल 88 पैक्सों में से 63 पैक्सों को कम्प्यूटरीकृत करने की दिशा में कार्य कराया जा रहा है. इन पैक्सों के सभी कार्यों को ऑनलाइन किया जा रहा है,

जहानाबाद नगर. जिले के कुल 88 पैक्सों में से 63 पैक्सों को कम्प्यूटरीकृत करने की दिशा में कार्य कराया जा रहा है. इन पैक्सों के सभी कार्यों को ऑनलाइन किया जा रहा है, ताकि सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लायी जा सके और लाभार्थियों को समय पर सुविधाएं मिल सकें. इस क्रम में कुर्मा संस्कृति विद्यालय में पैक्स प्रबंधकों को हैंड होल्डिंग प्रशिक्षण ट्रेनर गौरव कुमार एवं सैफुल्ला खान द्वारा दिया जा रहा है. गौरव कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से पैक्स प्रबंधकों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा रहा है, ताकि वे डिजिटल प्रणाली को सुचारू रूप से अपना सकें. गौरव कुमार ने यह भी कहा कि कम्प्यूटरीकरण से न केवल कार्यों में पारदर्शिता आयेगी, बल्कि किसानों को योजनाओं का लाभ भी शीघ्रता से प्राप्त होगा. जिले की 16 समितियां पहले ही ई-पैक्स प्रणाली से जुड़ चुकी हैं किनारी, सुरंगापुर, भरथु, सुमेरा, कोहरा, मुरगांव, सूरजपुर, गंधार, सैस्टाबाद, शहाबीघा, जगपुरा, बेलाबिर्रा, रामपुर, छरियारी, झुनाठी एवं नेहालपुर प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में निम्नलिखित 20 समितियों को इ-पैक्स के रूप में विकसित किया जा रहा है. मुरहारा, रतनी, सोहरैया, उचिता, नौवा, नारायणपुर, सिकंदरपुर, मुठेर, पांडुई, मांडे बिगहा, लरसा, सेवनन, मांदिल, अमैन, बंधुगंज, जयतीपुर कुर्वा, नैमा, ओकरी, मोदनगंज एवं देवरां. यह प्रशिक्षण 14 दिवसीय है, जिसमें प्रबंधकों को कंप्यूटरीकरण, डेटा प्रविष्टि, योजना प्रबंधन एवं ऑनलाइन प्रणाली के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. इसके माध्यम से सभी योजनाएं अब पारदर्शी और डिजिटली उपलब्ध होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel