25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : हर्ष फायरिंग में घायल बच्ची की इलाज के दौरान गयी जान

कोरमा गांव में शनिवार की रात शादी समारोह में डांस पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से जख्मी बच्ची प्रीति कुमारी का पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

घोसी. कोरमा गांव में शनिवार की रात शादी समारोह में डांस पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से जख्मी बच्ची प्रीति कुमारी का पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया जाता है कि कोरमा गांव निवासी विजय विंद के यहां मखदुमपुर थाना क्षेत्र के वीणाबिगहा गांव से बारात आयी थी जिसमें डांस पार्टी का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान आसपास गांव के दो-तीन युवकों अपने हाथ में दो नाली बंदूक लहराते हुए स्टेज पर चढ़ गया और दो नाली बंदूक से फायरिंग कर दिया, जिसमें कोरमा गांव निवासी राजेश यादव उर्फ बुधु यादव के पुत्र रौशन कुमार व जुदागी विंद के करीब 12 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी को गोली लग गयी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. गोली लगने की सूचना पाकर आसपास के लोग जुट गये और दोनों को इलाज कराने के लिए ऑटो से ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में बारात आ रहे एक बोलेरो मालिक से बोलेरो लेकर उस पर दोनों जख्मी को लेकर पीएमसीएच लेकर चला गया और दोनों जख्मी व्यक्ति को पीएमसीएच में इलाज चल रहा था, जिसमें पीएमसीएच में इलाज के दौरान रौशन कुमार की रविवार को मौत हो गयी थी. जबकि गोली लगने से जख्मी 12 वर्षीय किशोरी प्रीति कुमारी की भी बीती रात पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. गोली लगने के बाद सभी युवक अपने-अपने हथियार लेकर भागने में सफल हो गये. इस सिलसिले में थानाध्यक्ष ददन प्रसाद से संपर्क करने पर बताया कि कोरमा गांव में शनिवार की रात हर्ष फायरिंग में जख्मी प्रीति की मौत हो गयी है. इस सिलसिले में मृतक रौशन कुमार के परिजन के फर्द बयान पर घोसी थाने में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कोरमा गांव में मातम छा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel