जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणी दौलतपुर में टेंपो व स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर के बाद उत्पन्न विवाद में मारपीट की घटना हुई. मारपीट को लेकर दक्षिणी दौलतपुर के रहने वाले आनंद प्रकाश ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 7 अप्रैल को घर के पास खड़ा थे, तभी एक टेंपो मेरे स्कॉर्पियो में टक्कर मार दिया. इसके बाद जब मैं टेंपो चालक से बात करने की कोशिश की तो टेंपो चालक ने कई बदमाशों को बुलाकर मेरे और मेरे परिवार के साथ मारपीट किया एवं हो-हल्ला होने पर जब आसपास के लोग जुटे तो जाने के क्रम में मेरे गले से सोने का चेन छीन लिया. शिकायतकर्ता ने बताया है कि दक्षिणी दौलतपुर के रहने वाले रामजीत पासवान का पुत्र छोटू कुमार एवं नीरज कुमार मारपीट करने में शामिल था. आरोपित नगर थाना के चौकीदार का पुत्र बताया जाता है, जो पूर्व में भी कई मारपीट की घटना को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

