जहानाबाद नगर.
स्कूलों के निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी मिलने पर सदर बीइओ द्वारा कई प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा गया है. सदर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय मेघड़िया के निरीक्षण के दौरान एमडीएम नहीं बना पाया गया. जबकि विद्यालय में सिर्फ दो बच्चे ही यूनिफॉर्म में नजर आये, अन्य बच्चे बिना यूनिफाॅर्म के ही नजर आये, विद्यालय में बल्ब व पंखा भी नहीं लगा मिला, लेखा संबंधी पंजी का संधारण भी उचित तरह से नहीं किया गया था, यह कार्य के प्रति लापरवाही, कर्तव्यहीनता, विभागीय आदेश की अवहेलना को दर्शाता है. ऐसे में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा गया है. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय इरकी के प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा गया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि विद्यालय के निरीक्षण के दौरान बच्चे स्कूल से बाहर जाते दिखे. कक्षा 7 के बच्चों को हिंदी का पाठ्य पुस्तक पढ़ने के लिए कहा गया लेकिन वह नहीं पढ़ पाये. एमडीएम समय पर नहीं बना हुआ पाया गया.
इधर, मखदुमपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग किया गया है. साथ ही निरीक्षण अवधि का वेतन भी स्थगित किया गया है. प्राथमिक विद्यालय विजय नगर के एचएम से स्पष्टीकरण पूछते हुए यह उल्लेख किया गया है कि निरीक्षण के दौरान हुए विगत 15 दिनों से बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित मिले. विद्यालय में एमडीएम भी बंद मिला. ऐसे में मई माह का वेतन स्थापित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. जबकि प्राथमिक विद्यालय जमनगंज के एचएम से निरीक्षण के दौरान विद्यालय के छात्र पंजी से उपस्थित बच्चों के मिलान में करीब 100 बच्चों का अंतर पाया गया.
ऐसे में निरीक्षण तिथि का वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कनौली के एचएम से उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज है लेकिन विद्यालय में अनुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण पूछा गया है. विद्यालय के शिक्षिका शिवानी कुमारी एवं शिक्षक विजय कुमार भी बिना सूचना अनुपस्थित मिले थे. ऐसे में निरीक्षण तिथि का वेतन स्थापित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है. जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय महंगूपुर के एचएम से एमडीएम में अधिक छात्रों की रिपोर्ट दर्शाने के संबंध में स्पष्टीकरण पूछा गया है. निरीक्षण तिथि का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरौना के एचएम से स्पष्टीकरण पूछते हुए यह उल्लेख किया गया है कि विद्यालय में 25 बच्चे उपस्थित थे. जबकि एमडीएम पंजी में 141 बच्चों का रिपोर्ट दर्ज था. वहीं मध्य विद्यालय औदानबिगहा के एचएम से विद्यालय में एक सप्ताह से एमडीएम बंद पाए जाने पर निरीक्षण तिथि का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

