अरवल. उत्पाद विभाग द्वारा शराब अधिनियम के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शराब सेवन करने वाले और शराब के तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलायी जा रही है.,जिसके तहत शनिवार को कुर्था थाना क्षेत्र के मोतीपुर बांध से पांच नशेड़ियों को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शराब अधिनियम के तहत शराब सेवन करने और शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है जिसके तहत पांच नशेड़ियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है