रतनी. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभा कक्ष में सोमवार को आवास सर्वेयर की बैठक आयोजित की गयी. आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अनिल मिस्त्री ने किया. बैठक में कंसुआ, सिकंदरपुर व पंडौल पंचायत के आवास सर्वेयर की उपस्थिति नहीं रहने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी. वहीं लक्ष्य से पीछे रहने वाले लाखापुर, नारायणपुर, पंडौल व सिकंदरपुर पंचायत के सर्वेयर से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. बीडीओ ने बताया कि 150 से जिनका लक्ष्य नीचे है, उन सभी सर्वेयर से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि अब तक पूरे प्रखंड में 3213 आवास सर्वेयर द्वारा जियो टैगिंग किया गया है. उन्होंने कहा कि हर हाल में टारगेट को पूरा करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे. किसी भी कीमत पर आवास योजना में सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

