9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : डीएम ने पैक्स चुनाव के दौरान मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

डीएम कुमार गौरव द्वारा पैक्स चुनाव के अवसर पर प्यारेचक पैक्स के सरवों ग्राम में हो रहे मतदान का निरीक्षण किया गया. ज्ञातव्य हो कि डीएम को दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ आसामाजिक तत्वों व उपद्रवियों द्वारा मतदाताओं को मतदान केंद्र पर आने से रोका जा रहा है.

अरवल. डीएम कुमार गौरव द्वारा पैक्स चुनाव के अवसर पर प्यारेचक पैक्स के सरवों ग्राम में हो रहे मतदान का निरीक्षण किया गया. ज्ञातव्य हो कि डीएम को दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ आसामाजिक तत्वों व उपद्रवियों द्वारा मतदाताओं को मतदान केंद्र पर आने से रोका जा रहा है. डीएम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भूमि सुधार उप समाहर्त्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी को उक्त स्थल का निरीक्षण के लिए भेजा गया व स्वयं भी उक्त मतदान का निरीक्षण किया. अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता को निर्देशित किया गया कि उक्त स्थल पर उपस्थित रहकर शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ माहौल में मतदान संपन्न करायें. मतदान केंद्र निरीक्षण के बाद डीएम खभैनी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खभैनी में किये जा रहे किसानों के निबंधन शिविर का निरीक्षण किया गया. संबंधित कर्मियों को निदेशित किया गया कि शिविर में आये सभी किसानों का यथासंभव त्वरित गति से निष्पादन करें अनावश्यक रूप से किसी किसान को लौटाया ना जाये. इसी दौरान अमित कुमार, ग्राम खभैनी, थाना-रामपुर चौरम द्वारा जिला पदाधिकारी के समक्ष शिकायत की गयी कि मो नसीम, राजस्व कर्मचारी व रामप्रवेश सिंह द्वारा दाखिल-खारिज के नाम पर अवैध वसूली की गयी है व दाखिल-खारिज भी नहीं की गयी है. डीएम द्वारा संबंधित आवेदक द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को गहनता से जांच किये जाने के लिए निर्देशित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel