जहानाबाद नगर. अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देश पर इडी के खिलाफ दूरसंचार केंद्र कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस कार्यालय से लेकर जहानाबाद स्टेशन, काको मोड़ होते हुए दूरसंचार केंद्र के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर ने किया. प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को नेताओं ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केश में सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ जो इडी द्वारा आरोप तय किया गया है वो गलत व सोची-समझी साजिश है. जब भी देश में ज्वलंत मुद्दों पर विपक्ष आंदोलन करती है, तो केंद्र सरकार इडी के माध्यम से विपक्ष का आवाज दबाना चाहती है. नेशनल हेराल्ड कांग्रेस की पुरानी संस्था है और इस संस्था का देश की आजादी में अहम योगदान रही है. संस्था द्वारा पत्र पत्रिका के माध्यम से अंग्रेजों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाता रहा है. केंद्र की सरकार झूठा आरोप लगाकर इसकी संपत्ति कब्जा करना चाहती है. इडी द्वारा लगाया गया आरोप वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस के लोग सरकार की नींद हराम कर देंगे. प्रदर्शन में पूर्व प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष प्रो भूषण कुमार सिंह, चंद्रिका प्रसाद मंडल, प्रो संजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह, गौरीशंकर यादव, परशुराम विंद, आबिद मजीद इराकी, विकास कुमार, दुर्गेश पांडेय, ब्रजभूषण शर्मा, इंद्रदेव प्रसाद, नागेंद्र चंद्रवंशी, रिशु कुमार, विनोद ठाकुर, जीशांत परवेज, धर्मेंद्र पांडेय, रामपुकार यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

