13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : झारखंड से शराब लेकर पटना जा रही कार जब्त, चालक धराया

जिले की पुलिस को बीती रात शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात पटना-गया एनएच स्थित सहवाजपुर के समीप से पटना की ओर जा रहे एक स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की.

जहानाबाद. जिले की पुलिस को बीती रात शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात पटना-गया एनएच स्थित सहवाजपुर के समीप से पटना की ओर जा रहे एक स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. बरामद शराब के आधार पर पुलिस ने शराब तस्कर गिरोह में शामिल कार के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार कार चालक पटना जिले के गोपालपुर थाना अंतर्गत जगनपुर का रहने वाला रामपदार्थ राय का पुत्र लक्ष्मण कुमार उर्फ राजकुमार उर्फ छोटू बताया जाता है.सभी बरामद शराब झारखंड निर्मित बतायी जाती है, जो शराब की खेप पटना में डिलीवरी होनी थी. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि कल्पा थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जहानाबाद बाइपास के रास्ते एक स्विफ्ट डिजायर कार पर शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर गुजरने वाले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस एसपी अरविंद प्रताप सिंह को मामले की जानकारी दी. इसके बाद एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में सहवाजपुर के समीप शराब तस्कर को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया एवं चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान शराब तस्कर को पकड़ने के लिए आगे व पीछे अन्य थाने की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया था, ताकि शराब तस्कर पुलिस की चंगुल से बचकर भाग नहीं पाए. मिले निशानदेही के आधार पर पुलिस ने जैसे ही सहवाजपुर के समीप स्विफ्ट डिजायर कार पहुंची. कार को रोकने के लिए पुलिस ने पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी थी. सड़क पर दो ट्रक को रोक कर रखा गया था, ताकि शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग नहीं पाए. पुलिस ने जब्त कार जेएच 01एजे-849 की तलाशी ली तो देखा कि उसमें विदेशी शराब का कार्टन भरा हुआ है. बरामद शराब में रॉयल स्टैग के 375 एमएल के 318 बोतल, रॉयल चैलेंज 375 एमएल का 216 बोतल, मैकडॉवेल नंबर वन 375 एमएल के 263 बोतल, प्रीमियम ब्लैक 375 एमएल के 95 बोतल पुलिस ने अंग्रेजी शराब बरामद किया है. कुल बरामद शराब की संख्या 952 बोतल 356.64 लीटर है. पुलिस ने बताया है कि जब्त कार का मालिक कौन है, पुलिस पहचान करने में जुटी है. बताते चलें कि हाल के दिनों में पुलिस ने पटना में डिलीवरी होने वाले शराब की खेप को पकड़ा था जिसमें तस्कर गिरोह के कई सदस्यों की जानकारी मिली थी. मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है. एसडीपीओ ने बताया कि शराब तस्करी में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. इस मौके पर थानाध्यक्ष विकास कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. पुलिस को देखकर भागने में डिवाइडर से टकरायी कार : बताया जाता है कि शराब की खेप लेकर गुजरने वाले शराब तस्कर पुलिस को देखकर गाड़ी घूमा कर भागने लगे. इस क्रम में स्विफ्ट डिजायर कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार घूमा कर भागने के फिराक में डिवाइडर से जा टकरायी. इसके बाद पुलिस ने शराब तस्कर को खदेड़ कर पकड़ लिया. कार की तलाशी ली तो डिक्की एवं पीछे के सीट पर 40 कार्टन में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. बताया जाता है कि शराब की खेप झारखंड के चौपारण-बरही से लोड हुआ था जो पटना में डिलीवरी होनी थी. पूछताछ के दौरान कार चालक ने सड़क पर रेकी करने वाले गिरोह के सदस्य समेत पटना के कई तस्करों के नाम का खुलासा किया है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है. बताया जाता है कि शराब की खेप पहुंचाने के लिए ड्राइवर को 6000 रुपये की रकम तय की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel