34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : नामांकन पखवारे को सफल बनाने के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

जहां हो शिक्षा का उजियारा, वहां हो हर बच्चा प्यारा, आज का नामांकन कल का उज्ज्वल भारत, शिक्षा का अधिकार है सबका, नामांकन दिलाओ हर बच्चा जैसे नारों के साथ विद्यालय के पोषण क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नये अकादमी सत्र 2025-26 में जिले के सभी 6 वर्ष के बच्चों को निकट के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 में नामांकित कराने के लिए 15 अप्रैल तक नामांकन पखवारा चलाया जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जहानाबाद नगर. जहां हो शिक्षा का उजियारा, वहां हो हर बच्चा प्यारा, आज का नामांकन कल का उज्ज्वल भारत, शिक्षा का अधिकार है सबका, नामांकन दिलाओ हर बच्चा जैसे नारों के साथ विद्यालय के पोषण क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नये अकादमी सत्र 2025-26 में जिले के सभी 6 वर्ष के बच्चों को निकट के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 में नामांकित कराने के लिए 15 अप्रैल तक नामांकन पखवारा चलाया जा रहा है. नामांकन पखवारा के तहत सभी 6 वर्ष के बच्चों का नामांकन कक्षा 1 में कराना सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग एवं आइसीडीएस समन्वय के साथ काम कर रहे हैं जिससे कि आंगनबाड़ी में नामांकित सभी ऐसे बच्चे जो या तो 6 वर्ष पूरे कर चुके हैं या अगले 6 माह में छह वर्ष पूरा कर लेंगे, उनका नामांकन पोषण क्षेत्र के प्रारंभिक विद्यालय में कराया जा सके. नामांकन पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए स्कूलों द्वारा अपने पोषण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. विद्यालयों द्वारा पोषण क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को नामांकन पखवाड़ा से अवगत कराया जा रहा है. वहीं प्रभात फेरी निकालकर लोगों को यह बताया जा रहा है कि स्कूलों में नामांकन पखवारा चल रहा है. सभी अनामांकित बच्चों का नामांकन करायें. पोषण क्षेत्र में बैनर तथा पोस्टर लगाकर भी स्कूलों में नामांकन को बढ़ाने की कवायद तेज की गयी है.

विद्यालय में आयोजित होगा विशेष प्रवेशोत्सव :

आंगनबाड़ी में नामांकित ऐसे सभी बच्चों की सूची निकट के प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराया जायेगा. प्रधानाध्यापक एवं सेविका सूची के अनुसार सभी अभिभावकों को नामांकन की तिथि की जानकारी उपलब्ध करायेंगे. नामांकन की तिथि को विद्यालय में विशेष प्रवेशोत्सव आयोजित किया जाएगा एवं सभी बच्चों के अभिभावकों का स्वागत करते हुए उनके बच्चों का नामांकन किया जाएगा. नामांकन की तिथि को अभिभावकों एवं बच्चों के विद्यालय में बैठने की समुचित व्यवस्था करायी जायेगी. इसके लिए पानी एवं परिसर में स्वच्छ शौचालय उपलब्ध रहे, इसकी जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी. अभिभावकों का स्वागत एवं मान-सम्मान समुचित ढंग से हो, यह प्रधानाध्यापक सुनिश्चित करेंगे. अभिभावक विद्यालय के भौतिक स्थिति से अवगत हों एवं अपने बच्चे के लिए विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों से संतुष्ट हों, इसके लिए स्कूल को पूरी तरह साफ-सुथरा कराया जायेगा. इसमें बाल संसद, मीना मंच तथा एमडीएम के रसोइया का सहयोग लिया जायेगा. रंगोली अथवा स्थानीय सामग्री का उपयोग कर बच्चों के स्वागत के लिए तोरणद्वार का निर्माण भी कराया जायेगा. नामांकन अभियान में ऐसे बच्चों को भी चिह्नित किया जाएगा जो 6 वर्ष पूरे कर चुके हैं परंतु आंगनबाड़ी में नामांकित नहीं है, ऐसे बच्चों को चिह्नित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज, आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका समूह के साथ प्रधानाध्यापक समन्वय करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel