जहानाबाद. पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर शहर के शिवशंकर चित्र मंदिर के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की पहचान नहीं हो सकी है. युवक बेहोशी की हालत में है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. आसपास के लोगों ने बताया कि युवक शिवशंकर चित्र मंदिर के निकट सड़क पार कर रहा था. इसी बीच तेज गति से आ रहे वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण वह युवक सड़क पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. उसके सर और अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. दुर्घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी समेत भागने में सफल हो गया. आसपास के लोग दौड़े और युवक को उठाकर घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को उठाया और इस इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है और यह भी नहीं पता चला है कि वह जहानाबाद किस काम से कहां आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है