जहानाबाद. अरवल-जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 110 पर सिकरिया पेट्रोल पंप के निकट शनिवार की शाम बाइक और कार के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज पटना में कराया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कसई निवासी रंजन कुमार अपने मित्र संतलाल के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव से जहानाबाद आ रहा था. इसी बीच रास्ते में सिकरिया पेट्रोल पंप के समीप टाटा की नेक्सो कार उसकी बाइक से टकरा गयी, जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और दोनों सड़क पर गिर गये. इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद गश्ती दल ने आकर दोनों को उठाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों का इलाज किया किंतु स्थिति गंभीर होने के कारण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना एम्स रेफर कर दिया. एम्स में इलाज के दौरान रंजन कुमार की मौत हो गयी. जबकि संतलाल अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. बाद में परिजनों ने संतलाल को एम्स से उठाकर निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले गये. इधर, पुलिस ने बाइक और कार को जब्त कर लिया है. पुलिस घायल संतलाल के जहानाबाद आने की प्रतीक्षा कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

